Bihar Protest: बिहार में रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान विभिन्न इलाको में हुई झड़प को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सोमवार को राजधानी पटना में विधानसभा के बाहर बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, सजन के अंदर भी हंगामा हुआ, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.
विपक्षी नेताओं ने हाथों में तख्ता लिए नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. बीजेपी ने हिंसा के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, और सीएम के इस्तीफे की मांग की. वहीं आरजेडी का कहना है कि राज्य सरकार हालात से मजबूती से निपट रही है.