Bihar Rain: बिहार में अलग अलग जिलों में तेज बारिश (Heavy Rainfal) के साथ चली आंधी और ओलों के गिरने से फसलों, फलों और सब्जियों की खेती को काफी नुकसान है. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान लीची और आम की फसलों को हुआ है. पटना (Patna) से सटे दानापुर के आम के व्यापारी का दर्द सुने फिर आगे आपको बताते हैं. बाईट
लीची और आम की फसल को नुकसान
कटिहार, मुजफ्फरपुर में भी आंधी, बारिश से केला, मक्के, लीची और आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए. किसानों का कहना है कि लीची और आम के पेड़ों में लगे आधे फल गिर गए. इसके साथ ही तेज आंधी के कारण जानवारों को खिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाला भूसा भी हवा में उड़ गया है. बता दें कि बरसात के दिनों में किसान इसी भूसे के इस्तेमाल अपने जानवरों को चारा खिलाने के लिए करते हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की जनता को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल से लेकर सिलेंडर किया सस्ता
नुकसान का आकलन करने का आदेश जारी
हालांकि सरकार ने नुकसान का आकलन करने का आदेश जारी किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फसल और मकान के नुकसान का आकलन कर परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. गौरतलब है कि प्री-मानसून की पहली बारिश और वज्रपात (आसमानी बिजली) बिहार में कहर बनकर बरपा. यहां इस दौरान राज्य के 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हुई है.