बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में सैन्य अभ्यास (Military Exercise) के दौरान तोप का गोला फायरिंग रेंज (out of firing range) से बाहर गिरने की वजह से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के दो पुरुष और एक महिला शामिल है.
इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने का भी समाचार है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं की जांच में जुटा है कि आखिर तोप का गोला फायरिंग रेंज से बाहर कैसे गिरा.