बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है. बताया गया कि ये हादसा भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र स्थित आमापुर गांव के पास एनएच 80 पर हुआ जहां स्कॉर्पियो गाड़ी पर रेत ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
स्कॉर्पियो में सवार लोग मुंगेर से पीरपैंती एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि तभी वो हादसे का शिकार हो गए और मौके पर दी दम तोड़ दिया. खबर है कि स्कॉर्पियो पूरी तरह मलबे से ढकी हुई नजर आई. इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं जिनका भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि घायल व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
Re-voting in Manipur: आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर हो रही दोबारा वोटिंग, आखिर क्यों?