Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. वहीं, करीब 29 अन्य लोग सदर अस्पताल सहित जिला के दूसरे अस्पतालों में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें चार मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बीजेपी ने नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
उधर, इस पूरे मामले पर विपक्ष ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह घटना नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘सामूहिक हत्या’है. बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य प्रशासन पर शराब माफियाओं की रक्षा करने का आरोप लगाया.