Bihar News: बिहार के एक टीचर को उनके स्कूल से किडनैप कर लिया गया. किंडनैंपिग के बाद बंदूक की नोक पर उन्हें किडनैपर की बेटी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया. पीड़ित शिक्षक का नाम गौतम कुमार बताया जा रहा है. गौतम ने हाल ही में शिक्षक बनने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी.
पुलिस के मुताबिक यह किडनैपिंग बिहार के वैशाली जिले में हुई. यहीं पर पीड़ित गौतम कुमार पातेपुर के रेपुरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. परिवार वालों लापता टीचर का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू करने से पहले बुधवार रात को सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया गया.
गौतम कुमार के परिवार ने किडनैपिंग का आरोप राजेश राय नाम के व्यक्ति पर लगाया है. उन्होंने राय के परिवार पर गौतम को जबरन ले जाकर उनकी बेटी चांदनी से शादी कराने का आरोप लगाया है.