बिहार के सीतामढ़ी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी भागने पर मजबूर हो गए. ये घटना सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने किस तरह से पुलिस पर हमला किया. ग्रामीण पुलिस और उसके वाहन पर जमकर लाठी-डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने पूरे मामले में 54 नामजद लोगों पर FIR दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक 10 महिला समेत 25 को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : UP News: गाजियाबाद के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट का प्रयास, दुकानदार ने शोर मचाकर बदमाशों को भगाया
दरअसल, तीन दिन पहले मुकेश सहनी नाम के शख्स की मौत हो गई थी. जिसे गांववाले हत्या बता रहे हैं. इसी बात पर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया.