बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में कर्ज के बोझ से परेशान होकर एक परिवार के छह लोगों ने जहर (poison) खाया जिसमे से पांच की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में परिवार के मुखिया केदार लाल गुप्ता (Kedar lal gupta), उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं जिनमें दो लड़कियां है. वहीं एक बेटी साक्षी की हालत गंभीर होने के चलते उसे पटना रेफर किया गया है. बताया गया कि विजय बाजार में केदार लाल गुप्ता फल की दुकान चलाते थे और उन्होंने बाजार में कुछ लोगों से कर्ज लिया था.
जहर खाने से पहले केदार के बेट प्रिंस ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसे कहते सुने जा सकता है पिता पर 10-12 लाख रुपये का कर्जा था और लोने देने वाले लोग उनके परिवार को परेशान कर रहे थे. हम लोगों ने कर्जा लौटाने के लिए थोड़ा समय मांगा लेकिन वो लोग तैयार नहीं हुए और धमकी देने लगे, जिसके बाद परिवार ने जहर खाकर जान देने की योजना बनाई. केदार लाल गुप्ता की बेटी साक्षी ने बताया कि पापा लंबे समय से डिप्रेशन में थे और हमें ये भी नहीं पता था कि उन्होंने किससे कर्जा लिया है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.