Bihar news: बिहार की राजधानी पटना (patna) के एक सरकारी स्कूल (Government School) में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. यहां महिला हेड मास्टर और शिक्षिका आपस में भिड़ (Fighting between female teacher) गई. जिसके बाद स्कूल परिसर कुश्ती (Fighting) का अखाड़ा बन गया, दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे के बाल को पकड़कर मारा और जमीन पर पटक दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) हो रहा है.
बताया जा रहा है कि बिहटा प्रखंड स्थित कोरिया पंचायत के सरकारी स्कूल में खिड़की लगाने को लेकर दोनों टीचरों में कहासुनी शुरू हुई. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया, और देखते ही देखते दोनों टीचर आपस में लड़ने लगीं. हालांकि बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वाया.