Bihar Weather : पिछले दिनों बिहार में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन फिर से भीषण गर्मी (heat wave in bihar) का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर बिहार के कुछ जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही प्रदेश में पुरवाई हवाओं (easterly winds) के आने से तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आने की संभावना है. बिहार में गर्मी अपने प्रचंड रूप में आती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें : Bhopal: सैलरी 30 हजार...लेकिन महिला इंजीनियर के घर छापेमारी मिली करोड़ों की संपत्ति
बीते मंगलवार को राजधानी पटना समेत 16 जिलो में पारा 40 डिग्री के पार चला गया था. वहीं मोचा तूफान का भी कोई असर बिहार में पड़ने की संभावना न के बराबर ही है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को घरों से जरुरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को लू से बचने के लिए धूप में कम निकलना, खूब पानी पीना और ताजा खाना खाने की सलाह दी है.
जानकारी के मुताबिक- सुबह से ही गर्मी का असर देखने को मिल रहा था. दोपहर तक पारा अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इससे बाजार में भी चहल-पहल काफी कम हो गई है. बता दें कि राजधानी पटना में फिर से तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
बिहार में 11 मई को हीट वेब का असर पूर्णिया, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, अररिया, बक्सर, भागलपुर, बांका जिले में रहेगा. जबकि 12 मई को पटना, पूर्णिया, औरंगाबाद, सीवान, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, बांका जिले में जबरदस्त गर्मी होगी. हालांकि 11 मई को राज्य में लू से हल्की राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है, मगर बारिश का कोई पुर्वानुमान फिलहाल नहीं है.