Bihar: बिहार के जमुई (Jamui government hospital) में एक वाकया सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल जिले के स्वास्थ्य केंद्र (Health worker) में आपसी विवाद में एएनएम और आशा कार्यकर्ता (Asha worker) आपस में भिड़ गईं. खबर है कि रविवार को जमुई के एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ था. प्रसूता को साथ लेकर आशा कार्यकर्ता रिंकू कुमारी बच्चे को BCG का टीका दिलवाने के लिए जब एनएम रंजना कुमारी के पास पहुंची तो कथित तौर पर टीके देने के बदले उसने 500 रु मांगे. फिर क्या था लड़ाई शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट करने लगी.
यह भी पढ़ें: Snowfall in Shimla: शिमला ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ी; बिजली, पानी और सड़क ठप
घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. दोनों पक्षों से पूछताछ की गई. इस संबंध में एएनएम कुमारी रंजना ने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है.