West Bengal: पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum arson) जिले के रामपुरहाट हिंसा मामले में CBI ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. CBI ने इस मामले में 21 लोगों के नाम FIR दर्ज की है. सीबीआई ने दंगे (Riot) से जुड़ी धाराएं लगाई हैं. वहीं इस मामले में पुलिस (Police) ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से अधिकांश राज्य में सत्तारूढ़ TMC कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
CBI ने अपने FIR में कहा कि, 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्थानीय पंचायत के TMC उप-प्रधान भादू शेख की हत्या का बदला लेने के लिए प्रतिशोध में हिंसा की गई थी. एक दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने उन पर कथित तौर पर देसी बम से हमला किया था. FIR में कहा गया है कि 70-80 लोगों की भीड़ ने पीड़ितों के घरों में तोड़फोड़ की और अंदर के लोगों को मारने के लिए घरों में आग लगा दी.
जिंदा जलाने के केस में गिरफ्तार आरोपियों में भादू शेख के परिवार के 6 सदस्य शामिल हैं. इनके अलावा रामपुरहाट ब्लॉक का टीएमसी अध्यक्ष अनरूल हुसैन भी शामिल है. जिंदा जलाए गए लोगों के परिजनों ने कहा है कि अनरूल इस मामले का मास्टर माइंड है.
बता दें 21 मार्च को बीरभूम में बदमाशों ने TMC नेता भादू शेख की हत्या के बाद दस घरों में आग लगा दी थी. जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.