पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट ( West Bengal’s Rampurhat in Birbhum district ) में हिंसा के 14 दिन बाद एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. यह वीडियो टीएमसी नेता भादू शेख के मर्डर ( Bhadu Sheikh's Murder ) का है. इस वीडियो में बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस पंचायत नेता (Trinamool Congress Panchayat leader) भादू शेख पर लगातार तीन बार हमला होते दिखाई दे रहा है. इसी हत्या के बाद बीरभूम में हिंसा भड़की थी.
डेढ़ मिनट की फुटेज में बाइक पर आए आरोपियों को देखा जा सकता है. आरोपी एक के बाद एक बम से तीन हमले करते हैं. पहला बम भादू शेख पर ही गिरता है, दूसरा उनसे कुछ दूरी पर फेंका गया ताकि सुरक्षाकर्मी उनके पास न जा सकें और तीसरा सीधा उनके शरीर पर. ये वीडियो कई लोगों को विचलित कर सकता है.
भादू शेख के मर्डर ( Bhadu Sheikh's Murder ) के बाद, 21 मार्च को भीड़ ने एक घर में पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी थी. रामपुरहाट के बोगतुई गांव ( Rampurhat's Bogtui village ) में इस वाकये के बाद घर से 8 शव बरामद हुए थे.
बाद में, इस घटना में मृतकों का आंकड़ा 9 पहुंच गया. हादसे में घायल एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इन 9 मृतकों में 7 महिलाएं और 2 बच्चे थे.