पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में पिछले दिनों हुई हिंसा के सम्बन्ध में पुलिस ने BJP और माकपा नेता को गिरफ्तार किया है. पकडे गए नेताओं के नाम विकास सिंह और निरापद सर्दार है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि संदेशखाली में हुई हिंसा में इनकी भूमिका थी. इन पर ग्रामीणों को भड़काने का भी आरोप है.
दोनों नेताओं के खिलाफ संदेशखाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उधर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने संदेशखली की स्थिति पर बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इलाके में उपजे तनाव के बाद संदेशखाली के एक बड़े इलाके में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है.वहां इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी अनिश्चित काल के लिए बैन लगा दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने शनिवार को निलंबित तृणमूल नेता उत्तम सर्दार को भी गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों पर हमले के पीछे उत्तम का हाथ बताया जा रहा है.