Sonali Phoghat : बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali phoghat) की मौत मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि गोवा के कर्लीज रेस्तरां में आरोपियों ने सोनाली को मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) नाम का ड्रग (Drug) दिया था. ये ड्रग इतना खतरनाक है कि ओवरडोज होने पर किसी की भी जान ले सकता है. अंजुना पुलिस ने कर्लीज रेस्तरां के वॉशरूम से जो ड्रग्स जब्त की थी वो जांच में मेथामफेटामाइन पाई गई. पुलिस ने सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. सुखविंदर और सुधीर सांगवान पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी देखें : जानिए कब अपने घरों में वापस जा पाएंगे लोग, एहतियातन खाली कराई गई थीं सोसोयटी
Methamphetamine ड्रग के बारे में जानिए
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग अब्यूज (NIDA) के मुताबिक मेथामफेटामाइन एक बहुत ही खतरनाक ड्रग है. इसकी लत बहुत जल्दी लगती है. मेथामफेटामाइन ड्रग सीधा नशा लेने वाले के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है, यही वजह है कि इसकी लत जल्दी लग जाती है.
किस फॉर्म में होता है मेथामफेटामाइन ?
मेथामफेटामाइन एक क्रिस्टल ड्रग है. यह देखने में चमकदार और किसी कांच के टुकड़ों की तरह लगता है. मेथामफेटामाइन ड्रग को अगर केमिकल के रूप में देखें तो यह एम्फैटेमिन की तरह ही होता है. एम्फैटेमिन का यूज अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) और नार्कोलेप्सी, नींद न आने की समस्या के इलाज में दौरान दवा के तौर पर किया जाता है.
यौन इच्छा बढ़ाता है मेथामफेटामाइन
मेथामफेटामाइन ड्रग के बारे में कहा जाता है कि ये यौन इच्छा को बढ़ाता है. यहां तक कहा जाता है कि अगर कोई कई दिनों तक लगातार इसे ले तो बुजुर्ग में भी सेक्स के लिए उत्तेजना बढ़ जाती है.
कैसे लिया जाता है मेथामफेटामाइन ड्रग?
मेथामफेटामाइन ड्रग अडिक्टेड इसे अलग-अलग तरीकों से लेते हैं. कई इसे स्मोकिंग करके पीते हैं तो कई शराब में घोलकर इसे पीते हैं. गौर करने वाली बात है कि सोनाली फोगाट के वायरल वीडियो में उनका पीए सुधीर सांगवान उन्हें कुछ पिलाते दिख रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांगवान ने उस वक्त सोनाली को मेथामफेटामाइन ड्रग ही दी होगी.