दिल्ली (delhi) में छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वहीं यमुना की सफाई को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान मचा हुआ है. इस तनातनी के बीच बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Parvesh Verma) का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे वो जल बोर्ड (jal board) के अधिकारी को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल छठ पूजा के चलते यमुना के सभी घाटों को विशेष तौर से तैयार किया जा रहा है. इसलिए यमुना के पानी को साफ़ करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी नदी में केमिकल का छिड़काव (chemical spray) कर रहें थे. इसी बीच बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा वहां पहुंचे और जल बोर्ड के अधिकारी पर भड़क गए. इसके बाद प्रवेश वर्मा ने अधिकारी से कहा कि तेरे सिर पर डाल दूं ये केमिकल. तुम यहां पर केमिकल डाल दो, फिर लोग इसमें डुबकी लगाएंगे, ये मैं तेरे सिर पर डाल दूं? कर रहा है बकवास यहां पे, तू डुबकी लगा इसमें. यहां पे लोग आएंगे डुबकी लगाने, तू लगा के दिखा पहले. तुमने आठ साल में कोई ध्यान नहीं दिया, कल यहां पर लोग छठ मनाने आएंगे तो ये सब काम कर रहे हो, क्या बेशरम, घटिया आदमी है. यहां लोगों को मार रहे हो तुम, आठ साल में तुम कुछ साफ नहीं कर पाए.
आपको बता दें कि वीडियो में दिख रहे जिस शख्स पर सांसद का गुस्सा फूटा है वह दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. जब बीजेपी सांसद अधिकारी को फटकार लगा रहे थे तो जल बोर्ड के अधिकारी भी लगातार उन्हें सफाई दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जो केमिकल यमुना नदी में डाला जा रहा है वो US FDA द्वारा अप्रूव किया गया है.
Chhath Puja 2022 Date: कब है आस्था का महापर्व छठ? जानिये नहाय-खाय, खरना और अर्घ्य देने की सही तारीख