दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर हुए हमले का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है. इस वीडियो में बीजेपी सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं की भीड़ केजरीवाल के घर के गेट तक पहुंचती है. इसके बाद वो बैरियर पर लात मारकर उसे गिरा देते हैं. बैरियर तोड़ने के बाद वो गेट को तोड़ने की कोशिश करते हैं.
इसी बीच तेजस्वी सूर्या पीछे से नीले कुर्ते में आते हुए नजर आते हैं. हालांकि वो गेट के नजदीक नहीं जाते हैं.. वो वहीं से अपने कार्यकर्ताओं से कुछ कहते हैं और इसके बाद पास में ही सड़क पर विरोध प्रदर्शन के लिए बैठ जाते हैं. इस घटना के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उग्र बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में लगे बैरिकेड्स को हटाया.
उन्होंने एक-एक करके सारे बैरिकेड्स को गिरा दिया... इस दौरान यहां पर काफी कम पुलिस वाले नजर आए.. इस घटना के एक और वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बीजपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के गेट को भगवा रंग से पोत दिया. इस दौरान वो सीसीटीवी तोड़ते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए. इस वीडियो में भी गिनती के पुलिस वाले नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि कश्मीर फाइल्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.