Blast in Thane Chemical Factory: महाराष्ट्र के ठाणे से एक गंभीर खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाका हुआ है. ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई. परेशानी की बात यह है कि धमाके के बाद फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका अनुदान केमिकल (Anudan Chemical) कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास हुआ. हालांकि फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन धमाके के बाद फैक्ट्री की पार्किंग में खड़े कई वाहन आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.