बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की नालंदा में हुई संवाद यात्रा में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. जब एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार((Nitish Kumar) लोगों से मिल रहे थे. उनके सामने एक युवक ने धमाका (Blast) कर दिया. ये धमाका सीएम नीतीश से महज 15 से 18 फीट की दूरी पर हुआ. धमाके के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे. धमाका इतना जोरदार था कि इससे कारपेट भी जल गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शुरुआती जानकारी के आधार पर इस विस्फोटक को एक पटाखा बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी शुभम आदित्य के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहा था. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों का आवेदन ले रहे नीतीश ने जब उसकी नहीं सुनी तो उसने ऐसा किया. पुलिस को आरोपी युवक के पास से पटाखा और माचिस की तीली भी बरामद हुई है. बरहाल नालंदा में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, SC ने सजा पर लगाई रोक
बता दें कि कुछ दिन पहले पटना में भी सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी. पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने सीएम नीतीश पर हमले का प्रयास किया था. हालांकि, जांच में पता चला कि वो युवक मानसिक रूप से बीमार था.