उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के पास हापुड़ में बड़ा ( Chemical Factory Blast in Hapur ) हादसा हुआ. यहां एक कैमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory Blast) में बॉयलर फटने से 12 मजदूरों की मौत हो गई. फैक्ट्री हापुड़ के धौलाना में है. मृतक मजदूर धमाके के वक्त अंदर ही काम कर रहे थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि बाहर खड़ी कारों तक मलबा पहुंच गया.
ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जानकारी में बताया कि फैक्ट्री में शनिवार दोपहर तीन बजे धमाका हुआ.
हापुड़ में मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ( IG Praveen Kumar ) ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी इसके जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं जिलाधिकारी ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही है.
बॉयलर ब्लास्ट पर PM ने भी जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बॉयलर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार घायलों का इलाज और हर संभव मदद करे."