बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह एक नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने (Boiler explodes) से जोरदार धमाका हुआ. जिसमें 6 मजदूरों की मौत (6 killed) हो गई है, जबकि कई घायल (injured) है. जिलाधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है.
बताया जा रहा कि बेला-2 इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, और हादसे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले कुछ मजदूरों के शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफसरों और पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया. फिलहाल मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है कि ये हादसा कैसे हुआ.
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे में जान गंवानेवालों के परिवारों को 4-4 लाख रुयये मदद राशि देने का ऐलान किया है.
ये भी पढे़ं: दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन बेहद खराब, AQI 430 हुआ रिकॉर्ड...हल्की बारिश के आसार