दिल्ली के इंडियन स्कूल में बम होने को लेकर एक ईमेल मिला है. जिसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया है. स्कूल प्रशासन के मुताबिक बृजेश नाम के व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.सूचना के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा और सर्च ऑपरेशन चलाया गया हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु अब तक नहीं मिली है.
पुलिस के मुताबिक, सादिक नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर एक ईमेल भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि उसके परिसर में बम रखा गया है. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया. स्कूल के बाहर बच्चों के पैरेंट्स समेत दूसरे लोगों की भीड़ लग गई. बच्चों के माता-पिता का कहना है कि उन्हें स्कूल से मैसेज मिला था कि अपने बच्चों को घर ले जाएं.