Ahmedabad Airport: अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर उस समय हंगामा मच गया जब ऑफिस स्टॉफ (office staf) ने फ्लाइट में बम (bomb) होने की खबर दी. इसके बाद आनन फानन में रनवे (runway) पर उड़ान भरने जा रही अहमदाबाद दिल्ली की उड़ान (Ahmedabad-Delhi flight) रोक दी गयी, हालांकि पुलिस की जांच में यह बात अफवाह निकली. पुलिस के मुताबिक एयरलांइस के अधिकारियों ने जब अपने छूट रहे एक यात्री को फोन किया, तो उसने बताया कि वह फ्लाइट में उडान नहीं भरेगा क्योंकि उसमें बम है. यह खबर मिलते ही पुलिस ने प्लेन की तलाशी ली और सबकुछ सामान्य पाया. अधिकारियों ने फोन कॉल करने वाले व्यक्ति की जांच शुरू कर दी.घटना 31 जनवरी की है.
ऐसा पहली बार नहीं है कि अहमदाबाद में बम की झूठी सूचना मिली है. इससे पहले भी रिपब्लिक डे पर एक व्यक्ति ने बम विस्फोट की धमकी दी थी. इस सिलसिले में गुजरात पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था.