उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का एक वीडियो वायरल है जिसमें गदर देखने आए एक शख्स की मॉल के बाउंसरों ने पिटाई कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी देखने आए दर्शकों ने हॉल में AC बंद होने की शिकायत की जिसके बाद हंगामा हुआ जो इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई. बताया गया कि जिस वक्त शख्स की पिटाई की जा रही थी, उस वक्त वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन बाउंसर अपनी दबंगई दिखाते रहे. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने थिएटर के मैनेजर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
शख्स को आईं गंभीर चोटें
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना कानपुर के किदवई नगर की बताई जा रही है जहां के साउथ एक्स मॉल में लोग गदर मूवी देखने पहुंचे थे. मूवी के बीच में ही हॉल में एसी बंद हो गया और लोग AC चलाने की मांग करने लगे. लोग अपने टिकट के पैसे वापस मांगने लगे और शोर मचाने लगे. देखते ही देखते लोगों की बाउंसरों से बहस हो गई. बाउंसरो की पिटाई के बाद कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं.
पुलिस ने कहा- सख्ती से निपटेंगे
पुलिस ने कहा कि हॉल का एसी बंद होने और टिकट के पैसे रिटर्न मांगने के चलते ही ये झगड़ा हुआ. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है हॉल प्रेमेसिस में लगे CCTV कैमरों की निगरानी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
Delhi fire: दिल्ली के बवाना के एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, उठ रहा काला धुआं