PSC candidates protest: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बीपीएससी (BPSC) कार्यालय के बाहर आंदोलन करने जा रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, कई छात्र इस बवाल में घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी छात्र जब बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस ने काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने के विरोध में अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतरे थे. अभ्यर्थियों की मांग है कि परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाए. गौरतलब है कि बीपीएससी ने पैटर्न में बदलाव कर दो पाली में परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की थी.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उधर, अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार को 5 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand BJP से निलंबित नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, डोमेस्टिक हेल्पर को टॉर्चर करने का आरोप