हरियाणा में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर एक्शन नजर आया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशासन ने इस दौरान नूंह के तावडू में रोहिंग्याओं और घुसपैठियों की करीब 200 अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान बेहद संवेदनशील इलाके नूंह में भारी अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवानों सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
अहम ये है कि इस बड़ी कार्रवाई को नूंह हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है जिसे सूबे के मुख्यमंत्री के आदेश पर अंजाम दिया गया. बताया गया कि इस इलाके में करीब एक एकड़ की भूमि में 250 से ज्यादा झुग्गी हैं.
Nuh Violence: मजदूरों के पलायन के बीच नूंह के SP का तबादला, जानिए किसे मिली कमान