CBI ने फिर एक बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (CBI Riad in Manish Sisodia's office) के दफ्तर पर छापा मारा है, जिस बात की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट (Manish Sisodia Tweet) करके दी, सिसोदिया ने लिखा- ''आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.''
हालांकि सीबीआई (CBI Denied) ने सिसोदिया के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने रेड नहीं की है. बता दें कि सीबीआई दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में जांच कर रही है.