हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी है. प्रवासी कामगार हिंसा के बाद उपजे डर और काम की तलाश के लिए पड़ोसी राज्य राजस्थान और यूपी जा रहे हैं. राज्य के मौजूदा हालात और कर्फ्यू के चलते लोगों का कहना है कि वो खाने तक के मोहताज हैं.
कई मजदूरों का कहना है कि वो काम की तलाश में नूंह आए थे और जैसे ही सबकुछ पटरी पर लौट रहा था कि हिंसा हो गई. जबकि अन्यों का कहना है कि वित्तीय नुकसान की भरपाई तो की जा सकती है लेकिन हमें अपनी जान का डर है, अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता लगातार सता रही है.
नूंह समेत अन्य इलाकों में फैली हिंसा के बाद खट्टर सरकार एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में नूंह के SP वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है और IPS नरेंद्र बिजारनिया को कमान सौंपी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिंसा से जुड़ी 93 FIR दर्ज की गई है जबकि 180 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2300 वीडियो के रडार पर होने की भी जानकारी दी गई है.
Nuh Violence: हिंसा के आरोपियों का वीडियो हुआ वायरल, थाने में बैठे दिखे