Delhi: देश की राजधानी में तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां दिल्ली पुलिस के तीन जवानों ने एक मांस विक्रेता के साथ पहले तो मार पीट की फिर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. जानकारी के मुताबिक यह शर्मनाक घटना आनंद विहार की है.
यहां पुलिसकर्मियों ने सात मार्च को एक मांस विक्रेता पर रिश्वत नहीं देने का गुस्सा उसके चेरहे पर पेशाब कर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ कुछ कथित गोरक्षक भी शामिल थे.
हालांकि इस मामले का खुलासा होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.