मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के मुरैना (Murena) में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो गुटों में दिनदहाड़े जमकर गोलीबारी (Firing) की गई जिसका वीडियो CCTV में कैद हो गया. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि लोग बंदूकें लेकर एक-दूसरे के पीछे भाग रहे हैं और फायरिंग कर कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक अम्बाह बायपास रोड पर नई कॉलोनी (Colony) बसाने का काम चल रहा है जहां हरीश अपने साथियों के खिलाफ प्लॉटिंग कर रहा था कि तभी प्रॉपर्टी डीलर सचिन सिकरवार वहां पहुंचा और अपने साथियों संग मिलकर हरीश के ग्रुप पर फायरिंग करने लगा. फायरिंग की इस घटना को दोनों के बीच पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग की गई.