Brutal murder in Punjab: पंजाब के मोगा (Moga) में सरेआम बाजार में युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. बधनीकलां में 6 बदमाशों ने 28 वर्षीय देसराज की धारदार हथियार से सिर और पैर काटकर हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे देसराज बाजार गया था, इसी बीच वहां दो मोटरसाइकिलों (motorcycle) पर सवार होकर 6 बदमाश पहुंचे और उस पर हमला बोल दिया. निर्मम हत्या कर बदमाश वहां से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे मथुरादास सिविस अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के बाद से ही इलाके के लोग दहशत में हैं.
देसराज के साथियों ने बताया कि वो मजदूरी करता था और परिवार का इकलौता बेटा था. दो दिन पहले ही हत्या के आरोपितों के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तीन बदमाश नकाबपोश (masked crook) थे लेकिन तीन का चेहरा साफ दिख रहा था. सभी बदमाश बधनीकलां के ही बताए जा रहे हैं. जहां देसराज की हत्या हुई वो इलाका काफी चहल-पहल वाला है लेकिन वारदात के वक्त भीड़ तमाशबीन बनी रही. बताया गया कि बधनीकलां थाना थोड़ी ही दूरी पर है लेकिन पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में करीब 25 मिनट लग गए.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose wala: सुलझेगी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की गुत्थी ! पहली बार दिखे संदिग्ध, तेज हुई पुलिस जांच
मालूम हो कि इससे पहले बीते रविवार को पंजाब में ही गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी. महज एक हफ्ते में दो हत्याकांड से आप सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किरकिरी हो रही है.