गुजरात (Gujarat) के नडियाद (Nadiad) में बेटी (Daughter) का अश्लील वीडियो (Obscene Video) वायरल (Viral) करने का विरोध करने पर BSF के एक जवान (BSF Jawan) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक जवान शनिवार को चकलासी गांव में कथित तौर पर ऑनलाइन अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले 15 साल के लड़के के घर गया था. जहां लड़के के परिवार वालों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उसे मार डाला.
ये भी पढ़ें-Indian Coast Guard: 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियार से भरी पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई, ATS-ICG का बड़ा ऑपरेशन
लड़की(Daughter) उसी स्कूल (School) की छात्रा है, जिसमें लड़का पढ़ता था और दोनों के बीच अफेयर था. लेकिन लड़के ने लड़की का एक अश्लील वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था. इसके बाद बीएसएफ जवान अपने परिवार के साथ लड़के के परिवार से बात करने गया था.
ये भी पढ़ें-Bihar ICU Marriage: बीमार मां की ख़्वाहिश पूरी करने के ICU में कराई गई शादी