Badaun News: पड़ोसी के घर गया, चाय मांगी फिर 2 मासूमों को मार डाला...पुलिस ने भी कर दिया एनकाउंटर

Updated : Mar 20, 2024 11:10
|
Editorji News Desk

Budaun Encounter: पड़ोसी के घर गया, चाय मांगी फिर 2 मासूमों को मार डाला...ये सनसनीखेज वारदात हुई यूपी के बदायूं में. और जैसे ही ये घटना पूरे शहर में फैली तो बवाल हो गया. दरअसल, मंगलवार शाम एक सैलून वाले ने तीन बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी हत्यारे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. फिलहाल दो हत्याओं के बाद से बदायूं के कई इलाकों में तनाव फैल गया. आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की. किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया. कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स और RAF की कंपनियों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जावेद का अपने पड़ोसी से झगड़ा हुआ था. जिसका बदला उसने उनके बच्चों से लिया. 

एक दिन पहले आरोपी से बच्चों के पिता का हुआ था झगड़ा!
बताया जा रहा है कि सैलून संचालक जावेद का एक दिन पहले मृतक बच्चों के पिता से झगड़ा हुआ था. मंगलवार को मृतक बच्चों के पिता कहीं काम से गए हुए थे और मां नीचे अपना ब्यूटी पार्लर चला रही थीं. घर पर कोई नहीं था. इसी समय मौका देखते हुए जावेद घर के अंदर घुस गया और कुल्हाड़ी से दोनों बच्चों को काट डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.

कई जगह की आगजनी
जब पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की तो लोग हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे. स्थित अनियंत्रित होते देख मौके पर DM-SP समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई. कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. यही नहीं सैलून वाले की दुकान से सामान निकालकर लोगों ने आग लगा दी. मंडी समिति से चंद कदम की दूरी पर भी आगजनी की गई.

लोगों से शांति की अपील 
बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली है कि मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी के एक घर में घुसकर एक शख्स ने 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है. दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: General Election: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भिड़े TMC और BJP के कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Budaun NewsBadaun NewsBadaun EncounterJavedSajiddouble murder

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?