Ahmedabad Jagannath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Rath Yatra Accident ) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो (Viral Video) अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड का बताया जा रहा है. दरअसल, भगवान जगन्नाथ की यात्रा देखने भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क से भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा निकल रही है. आसपास भारी भीड़ मौजूद है. भगवान के दर्शन के लिए लोग छत और बालकनी पर भी चढ़े हुए हैं. इस दौरान तीन मंज़िला बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल की बालकनी टूट गई. इस हादसे के बाद दूसरी मंजिल के लोग चौंक जाते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Kanwar Yatra: योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए बनाए सख्त नियम, 12 फीट से ऊंचे कांवड़ पर लगी रोक
बालकनी टूटकर (Balcony Collapse) गिरने से हुए हादसे के दौरान काफी लोग वहां मौजूद थे. इस हादसे में 11 लोग घायल होने की खबर है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद राहत और बचाव की टीम वहां पर पहुंची.