Building Collapse: मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके (Ghatkopar) में रविवार सुबह तीन मंजिला आवासीय इमारत (three-story residential building) का एक हिस्सा ढह गया. अब तक 4 लोगों को सुरक्षित इमारत से निकाल लिया गया है जबकि कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं, हालांकि अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें : PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से किया सम्मानित
बता दें कि शनिवार से ही मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे उपनगरीय घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर में स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढह गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग, पुलिस और नगर निकाय कर्मी मौके पर पहुंचे, और बचाव कार्य जारी है. इस घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का कहना है कि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 2 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं.