Gujarat News: सोमवार दोपहर को भारी बारिश का असर गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) में देखने को मिला. गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत ढह (Building collapses) गई है. इस हादसे में 12 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. एंबुलेंस भी मौके पर हैं. लगभग पूरे गुजरात में भारी बारिश हो रही है और जूनागढ़ में पिछले दिनों बाढ़ जैसे हालात थे. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण इमारत जर्जर हो गई और भरभरा कर गिर गया.
यह इमारत सब्जी मंडी के पास थी और इसके नीचे दुकानें भी थीं. सब्जी मंडी के चलते यहां काफी भीड़ रहती है. ऐसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. यहां बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद NDRF को तैनात किया गया था.