अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी यूपी सरकार के 'बुलडोजर मॉडल' को अपना लिया है. शनिवार को प्रशासन ने पहलगाम के लेवार गांव में हिजबुल मजाहिद्दीन के टॉप कमांडर आमिर खान के घर पर बुलडोजर चलवाया.
अधिकारियों के मुताबिक इस मकान का निर्माण सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कराया गया था. अतिक्रमण हटाने के साथ ही घाटी को आतंक मुक्त बनाने और लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने के लिए ये कार्रवाई की गई. खबरों के मुताबिक आमिर 90 के दशक में नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) चला गया था.