Bulldozer action on Mukhtar Ansari's Aide: बांदा जिले में मुख्तार अंसारी के दो करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई. उनके 'अवैध निर्माण' को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया है. प्रदेश के अडिशनल DGP (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मदद करने वाले बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज निवासी रफीक-उस-समद और बांदा नगर के जिला परिषद चौराहे के निवासी इख्तिखार अहमद के मकानों को नक्शा पास नहीं होने और शर्तों का उल्लंघन करने के चलते बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया.
रफीक-उस-समद माफिया मुख्तार अंसारी को जरूरी चीजें उपलब्ध कराता था जबकि अहमद उसके परिवार को ठहरने की सुविधा देता था. दोनों के घर से लाइसेंसी डबल बैरल गन और मान्य सीमा से ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं. इस बारे में लाइसेंस कैंसिल करने के लिये भी रिपोर्ट भेजी जा रही है.
ये भी देखें- UP News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग के कमलेश प्रधान के घर पर चला 'बाबा का बुलडोजर', देखें VIDEO