राजधानी दिल्ली में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी की कार्रवाई ( MCD's Anti-Encroachment Drive ) जारी है. शाहीन बाग ( Shaheen Bagh ), न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ( New Friends Colony ) के बाद बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर उत्तरी दिल्ली पहुंचा. अतिक्रमण हटाने के लिए उत्तर-पूर्व दिल्ली के सीलमपुर में बुलडोजर दौड़ा. ये सघन आबादी वाला इलाका है.
पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा- जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई ( MCD's Anti-Encroachment Drive in Jahangirpuri ) के बाद से ही लोगों की शिकायतें आनी शुरू हुई थी. लोगों को खुले रास्ते चाहिए. मंगलवार को नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर की कार्रवाई हुई. ऐसे में द्वारका के साथ-साथ न्यू सीलमपुर में भी रास्ते से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. साथ ही, नजफगढ़, मधु विहार सहित दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राजधानी के नजफगढ़, मधु विहार, लोधी कॉलोनी, घिटोरनी, चौखंडी और आसपास के इलाकों में अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर कारवाई होगी. साथ ही, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (
Jawaharlal Nehru Stadium ), साईं मंदिर के आसपास भी MCD का बुलडोजर चलेगा. नगर निगम का 4 मई से 13 मई के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है. दिल्ली के तमाम इलाकों में बुलडोजर दौड़ा लेकिन निगम की कार्रवाई को सबसे ज्यादा विरोध शाहीन बाग में मिला. मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी सहित कई जगहों पर कार्रवाई हुई थी.