सीएम योगी (CM Yogi) के बुलडोजर (Bulldozer) ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang) के सदस्य रहे कमलेश सिंह 'प्रधान' (Kamlesh Singh 'Pradhan') के घर पर भी दस्तक दे दी है. रविवार की सुबह बुलडोजर की मदद से कमलेश प्रधान के फुल्लनपुर क्रॉसिंग स्थित मकान पर ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्रवाई की. इस दौरान मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें. बता दें कि दो मंजिला भवन नक्सा पास कराए बना दिया गया था. कुछ साल पहले कमलेश सिंह 'प्रधान' की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : Delhi News: अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में 'पेशाब कांड'! नशे में था आरोपी छात्र
जानकारी के मुताबिक, बीते 4 मई 2022 को गाजीपुर के डीएम ने अवैध रूप से बने इस मकान को गिराने के लिए आदेश जारी किए थे. लेकिन इसी मकान में वाणिज्य कर कार्यालय चल रहा था, इसलिए प्रशासन उस समय मकान को नहीं गिरा पाया.