यूपी (Uttar Pradesh) में अपराधियों पर बुलडोजर वार (Bulldozer War) के बाद अब प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नया फरमान जारी किया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी गरीब की झोपड़ी और दुकान पर बुलडोजर न चलाएं. बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाएं.
ये भी पढ़ें: पकड़ा गया Shahrukh Pathan को हथियार देने वाला वसीम, Delhi Police को मिली बड़ी कामयाबी
इस दौरान सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जाए. यूपी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की बात करती रही है. योगी सरकार पार्ट-1 में इसे ही सरकार की कामयाबी के तौर पर पेश किया गया. हालांकि दूसरी पारी में भी सीएम योगी आदित्यनाथ इसी सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
रजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर
बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस ने सपा विधायक शरजील इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुल्डोजर चला दिया था. जिसके बाद पूरे प्रदेश में सीएम योगी के इस एक्शन की चर्चा हो रही है.