ये तस्वीरें किसी देहात की सड़क (Road) की नहीं बल्कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) की है, मानूसून (Monsoon) की पहली बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस की मजबूती के दावे की पोल खोल दी है. उद्घाटन के 5 दिनों के भीतर ही ये सड़क जगह-जगह से धंस गई है. करोड़ों रुपये से बने इस एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद जालौन आकर उद्घाटन किया था. बुधवार देर शाम हुई बारिश ने पानी की तरह पैसे बहाकर बनाए गए एक्सप्रेस-वे की हकीकत सामने ला दी. बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर इटावा के कुदरेल में मिला है.
ये भी पढ़ें-India Poverty News: जानिए देश का कौन सा राज्य है सबसे ज्यादा गरीब, यहां 10 में से 4 लोग हैं BPL
सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल होने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा,"ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना."
एक्सप्रेस में सड़क धंसने की खबर आने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कार्यदायी संस्था UPEIDA ने सड़क का मरम्मत करना शुरू कर दिया था. बताया जा रहा है बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर क्रमांक 195 किलोमीटर पर छिरिया सलेमपुर के पास धसक गया है, जिस कारण बीती रात्रि दो कारें और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं.