ठाणे रनओवर मामले में ठाणे पुलिस की एसआईटी ने मुख्य आरोपी और महाराष्ट्र के नौकरशाह के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ और उसके दो साथियों रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में इस्तेमाल वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. ठाणे के डिप्टी कमिश्नर अमरसिंह जाधव ने कहा, 'इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया, "कि आरोपियों के नाम अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे हैं.. एक 4-पहिया वाहन जब्त किया गया है और आगे की जांच जारी है."
ये भी देखें: गुरुग्राम में बाइक से टकराने के बाद पलटी एसयूवी, पांच लोग घायल