गुजरात में बोटाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक खाली पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। बोटाद से सुरेंद्रनगर तक चलने वाली यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी थी. इसी दौरान तीन बोगियों में आग लग गई. ट्रेन खाली होने के चलते कोई हताहत नहीं हुआ. करीब 2 घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
ये ट्रेन बोटाद से सुरेंद्रनगर के लिए शाम छह बजे रवाना होती है. इससे पहले ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ा किया जाता है. हालांकि, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. रेलवे पुलिस इसकी जांच में जुटी है.