यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में हिन्दू कॉलेज प्रबंधन (Hindu College Management) ने बुधवार को बुर्का पहनकर आई छात्राओं को गेट पर ही रोक दिया. प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में ड्रेस कोड (dress code) लागू हैं. इसलिए किसी को भी बुर्का पहनकर अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. इस मुद्दे को लेकर काफी देर तक प्रबंधन और छात्राओं में बहस होती रही.
ये भी पढ़ें : Karnataka Politics: चुनाव के पहले बीजेपी सरकार ने चला बड़ा दांव, BPLपरिवारों को हर महीने देगी इतने रुपये
जानकारी के मुताबिक, हिन्दू कॉलेज के गेट पर सबुह ही छात्राओं और प्रबंधन के बीच तीखी बहस शुरु हुई. दरअसल, कुछ छात्राएं कॉलेज में बुर्का पहन कर पहुंची थी. चूंकि कॉलेज में पहले ही ड्रेस कोड की व्यवस्था लागू हो चुकी है, इसलिए कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्राओं को गेट पर रोक दिया और साफ तौर पर कह दिया गया कि किसी भी छात्र या छात्रा को बुर्का या विशेष वस्त्र पहनकर अंदर नहीं आने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Maharashtra News: मुंबई-गोवा हाइवे पर ट्रक-वैन की टक्कर, हादसे में बच्ची समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत
हालांकि बाद में कॉलेज प्रबंधन ने विकल्प दिया कि वो चाहे तो गेट पर बुर्का उतारकर अंदर आ सकती हैं और अंदर जाकर वापस बुर्का पहन सकती है, लेकिन छात्राओं ने इससे इनकार कर दिया.