राजस्थान (Rajasthan) लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha speaker) ओम बिड़ला का काफिला कोटा में एक सार्वजनिक परिवहन बस से टकरा गया है.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कविन्द्र सिंह सागर ने बताया, "मारवाड़ा चौकी के पास रेलवे के अंडरपास से जब काफिला मुड़ रहा था तब हमारा एक एस्कॉर्ट वाहन बस से टक्करा गया जिससे 3 पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं. हालांकि कोई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, सब खतरे से बाहर हैं. बस चालक को हिरासत में लिया है और क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है." बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल गया था. लोक परिवहन का ये बस इटावा की तरफ से रही थी. वहीं स्पीकर बिरला का काफिला कोटा की तरफ जा रहा था इस काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की एक बोलेरो कार से बस टकरा गई