Delhi News: दिल्ली में DTC द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों (low floor bus) की खरीद में कथित भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना (Lieutenant Governor V.K. saxena) ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली के LG ने लो फ्लोर बसों की खरीद में हुए कथित अनियमितताओं की शिकायत पर प्रमुख सचिव के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें कहा गया था कि मामले को CBI को सौंप दिया जाए. दरअसल एक अधिकारिक बयान के अनुसार, एलजी सेक्रेटेरियट ऑफिस (LG Secretariat Office) को इस मामले में शिकायत मिली थी.
बता दें इस साल 9 जून में राज्यपाल को भेजी गई एक शिकायत में दावा किया गया था कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने पूर्व नियोजित तरीके से परिवहन मंत्री को बसों की टेंडरिंग और खरीद संबंधित कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. शिकायत में कहा गया कि 1,000 लो फ्लोर बीएस-4 और बीएस-6 बसों (Low floor BS-4 and BS-6 buses) के लिए जुलाई 2019 की खरीद बोली और मार्च 2020 में लो फ्लोर बीएस-6 बसों की खरीद व सलाना रखरखाव के अनुबंध के लिए लगाई गई दूसरी बोली में अनियमितताएं हुईं.
यह भी पढ़ें: Sting Operation : मनीष सिसोदिया का दावा- दबाव की वजह से CBI अफसर ने की आत्महत्या
वहीं केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना के आरोप का जवाब दिया है. दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर कहा कि टेंडर रद्द हो गए थे और बसें कभी खरीदी ही नहीं गई. दिल्ली को ज्यादा पढ़ें लिखे उपराज्यपाल की जरूरत है. मौजूदा उपराज्यपाल को पता ही नहीं वो किस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं.