दिल्ली (Delhi) की साकेत कोर्ट (Saket Court) ने जामिया में CAA प्रोटेस्ट (CAA Protest) के दौरान भड़काऊ भाषण देने, दंगा भड़काने के आरोपी शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को बरी कर दिया है. साथ ही इस मामले में आइसा के 2 कार्यकर्ताओं चंदा और शोएब समेत जामिया के अन्य सभी छात्रों को भी बरी कर दिया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिसंबर 2019 में प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद जामिया नगर में हिंसा भड़क गई थी. जिसमें पुलिस ने अपनी जांच के दौरान शरजील इमाम को भी गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें: Adani Row: JPC बनाने की विपक्ष की मांग पर बोले सुशील मोदी, 'ये बच्चों की कमेटी नहीं, जा सकते हैं SC'
शरजील के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दिल्ली पुलिस ने दंगा और उससे जुड़ी कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. हालांकि शरजील को 2021 में जमानत मिली थी.