Cable Bridge Broken: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी (Machu river) पर बना प्रसिद्ध सस्पेंशन केबल ब्रिज अचानक भर-भराकर टूट (morbi bridge collapse) गया. हादसे के वक्त ब्रिज पर सैकड़ों लोग छठ का त्योहार (Chhath festival) मना रहे थे. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों मौत की खबर सामने आ रही है. केबल ब्रिज टूटने (Cable Bridge Collapsed) से कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है. जिनकी तलाश रेस्क्यू टीम लगातार कर रही है. NDRF और SDRF की टीम भी युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटी है. जिससे जन हानि कम से कम हो सके. रेस्क्यू टीम पानी में डूबे लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा रही है.
Accident:गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटा, नदी में गिरे 500 लोग !
7 महीने से ब्रिज की मरम्मत चल रही थी
बता दें कि मोरबी (Morbi Cable bridge) में मच्छु नदी पर बना ये केबल ब्रिज काफी पुराना है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग छठ के मौके पर अपने परिवारों के साथ यहां पहुंचे थे. इसके अलावा कुछ लोग तस्वीरें और सेल्फी लेने भी पहुंचे थे. पूजा कर रहे लोगों का वजन पुल सहन नहीं कर सका और अचानक टूट गया.
Chhath Puja 2022: धूमधाम से मना छठ पर्व, घाटों पर उमड़ी भीड़, देखें मनमोहक तस्वीरें
खास बात ये है कि 143 साल पुराने इस ब्रिज की पिछले 7 महीने से मरम्मत चल रही थी. रेनोवेशन का काम एक ट्रस्ट ने किया था. मीडियो रिपोर्टस के मुताबिक मरम्मत के बाद पांच दिन पहले ही केबल ब्रिज को आने-जाने के लिए खोला गया था और अब इतना बड़ा हादसा हो गया.