कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा है और उसकी कॉपियां प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ एवं कलकत्ता कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम को भेजी हैं.
न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय सुबह उच्च न्यायालय में अपने चैंबर में पहुंचे जिसके बाद उनकी ओर से त्यागपत्र भेजा गया. कहा गया कि मंगलवार दोपहर को वो संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं जहां उनके द्वारा अपनी भावी योजना का खुलासा किये जाने की संभावना है. ऐसी अटकले हैं कि वह राजनीति में जायेंगे. न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने रविवार को घोषणा की थी कि वह पांच मार्च को (कलकत्ता उच्च न्यायालय के) न्यायाधीश पद से इस्तीफा दे देंगे.
PM Modi in Telangana: पीएम मोदी के तेलंगाना दौरे का दूसरा दिन, राज्य को दी ये सौगात